Maples Academy Awards 21 Lakh Scholarships for CBSE Board Exam Excellence शिक्षा से समाज में बदलाव संभव: बृजेश सिंह, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMaples Academy Awards 21 Lakh Scholarships for CBSE Board Exam Excellence

शिक्षा से समाज में बदलाव संभव: बृजेश सिंह

Saharanpur News - देवबंद में मेपल्स एकेडमी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 21 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने छात्रों को समाज में बदलाव लाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 20 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा से समाज में बदलाव संभव: बृजेश सिंह

देवबंद। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेपल्स एकेडमी ने कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को 21 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की है। सोमवार को स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनसे शिक्षा के बल पर समाज में बदलाव और प्रगतिशील बनाने का आह्वान किया। मेप्लस एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जो समाज में बदलाव ला सकता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह अपने ज्ञान और कौशल के बल पर भविष्य में ऊचाइयां छुकर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनें।

प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 12 में अनुष्का गोयल ने 99 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान जबकि उन्हें आल इंडिया में पांचवी रैंक प्राप्त करने पर 51 हजार रुपये की स्कालरशिप प्रदन की गई। जबकि कक्षा 10 में मानव त्यागी ने जनपद में तीसरा और देवबंद क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त करने पर 1 लाख 20 रुपये की स्कॉरशिप दी गई। इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा जेई मेन्स की परीक्षा में चयनित प्रीत त्यागी और तेजस्वी को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विनोद कुमार गोयल, डा. विजय कुमार, आचार्य मुकेश मित्तल और डा. डीके जैन और उत्कर्ष भारद्वाज सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।