Urgent Need for Infrastructure Improvement at Barashankar Government Urdu School बरसात में टपकती है वद्यिालय की जर्जर खपरैल मकान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsUrgent Need for Infrastructure Improvement at Barashankar Government Urdu School

बरसात में टपकती है वद्यिालय की जर्जर खपरैल मकान

पताही प्रखंड के बराशंकर महमदपुर राजकीय मध्य विद्यालय में केवल चार कमरे हैं, जिसमें से एक खपरैल का है और दो कमरे जर्जर हैं। लगभग 230 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन बरसात में खपरैल मकान में पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 20 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
बरसात में टपकती है वद्यिालय की जर्जर खपरैल मकान

पताही(एसं) पताही प्रखंड के बराशंकर महमदपुर राजकीय मध्य वद्यिालय उर्दू में मात्र तीन कमरे में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है। वद्यिालय में अभी मात्र चार कमरे हैं। जिसमें दो कमरे पूर्व से जर्जर थी जिसका नवीकरण हुआ है तथा एक खपरेल मकान है जो काफ़ी जर्जर हो चुकी है और कभी भी धाराशायी हो सकती है। फिर भी भवन के आभाव में उसमे पठन पाठन का कार्य लिया जाता। बरसात के दिनों में उक्त खपरैल मकान में बरसात का पानी टपकता है जिससे काफ़ी परेशानी होती है।वद्यिालय मे वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है।

लगभग 230 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। स्कूल में 8 शक्षिक व 2 शक्षिा सेवक कार्यरत हैं। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक इंतज़ार अहमद ने बताया कि वद्यिालय में भवन की काफ़ी कमी है। खासकर बरसात के दिनों में खपरैल मकान में पढ़ाने में दक्कित होती है। सारा घर बरसात में टपकता है। इन सब समस्या को लेकर विगत कई वर्ष से विभाग को आवेदन दिया गया है की वद्यिालय में भवन की काफ़ी कमी है पर अभी तक भवन की समस्या दूर नहीं हुई।पहले दो कमरे का छत टुटा था जिसका नर्मिाण हुआ है पर अभी भी वर्ग एक से वर्ग आठ तक की पढ़ाई मात्र खपरैल सहित चार कमरों में हो रही साथ ही ऑफिस और मध्यान भोजन के समान का स्टोर भी इन्ही कमरों में होता है। ऐसे में काफ़ी दक्कित होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।