MGCU News Letter Launched Highlights Academic Activities and Achievements एमजीसीयू न्यूज लेटर का कुलपति ने किया लोकार्पण, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMGCU News Letter Launched Highlights Academic Activities and Achievements

एमजीसीयू न्यूज लेटर का कुलपति ने किया लोकार्पण

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 'एमजीसीयू न्यूज लेटर' का दूसरा अंक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव द्वारा लोकार्पित किया गया। इसमें जुलाई-दिसम्बर 2024 के बीच विश्वविद्यालय की गतिविधियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 20 May 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
एमजीसीयू न्यूज लेटर का कुलपति ने किया लोकार्पण

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय द्वारा प्रकाशित और जनसम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा वितरित व प्रसारित 'एमजीसीयू न्यूज लेटर' के द्वितीय अंक का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया। द्विभाषी एवं छमाही इस अंक के लोकार्पण कार्यक्रम में सलाहकार बोर्ड के सदस्य, संपादक, सह-संपादक व सम्पादकीय टीम के सदस्य शामिल थे। न्यूज लेटर के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा की न्यूज लेटर में जुलाई-दिसम्बर 2024 अवधि में वश्विवद्यिालय की विभन्नि अकादमिक गतिविधियों और वश्विवद्यिालय के उन्नयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से सम्बंधित समाचारों का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि न्यूज लेटर के प्रकाशन अवधि में वश्विवद्यिालय को भौतिक स्वरूप में लाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

डीपीआर नर्मिाण से लेकर, द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन, दीक्षारम्भ कार्यक्रम और अनेक प्रतष्ठिति वश्विवद्यिालयों और संस्थानों से अकादमिक समझौते सहित अनेक उपलब्धियां न्यूज लेटर में प्रकाशित हैं। संपादक और सम्पादकीय टीम की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि न्यूज लेटर का प्रकाशन बहुत सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है। इसके माध्यम से वश्विवद्यिालय की गतिविधियों को शक्षिकों, शोधार्थियों, वद्यिार्थियों और अकादमिक से जुड़े वद्विानों तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। संपादक डॉ. परमात्मा कुमार मश्रि ने कहा कि न्यूज लेटर का उद्देश्य वश्विवद्यिालय की विभन्नि गतिविधियों को वस्तिारपूर्वक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की प्रेरणा और मार्गदर्शन से वश्विवद्यिालय में अध्ययन-अध्यापन के साथ अनेक रचनात्मक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उनकी जानकारी लोगों को इस न्यूज लेटेर के माध्यम से दिया जाना महत्वपूर्ण है। जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक व सह-संपादक डॉ. श्याम नंदन ने कहा कि न्यूज लेटर को वश्विवद्यिालय और वश्विवद्यिालय के बाहर विभन्नि शक्षिण संस्थानों और शक्षिा मंत्रालयों सहित महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व की भाँति प्रेषित किया जायेगा। न्यूज लेटर प्रकाशन में सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. शिरीष मश्रि, प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, डॉ. अंजनी कुमार झा, संपादक डॉ. परमात्मा कुमार मश्रि, सह-संपादक डॉ. श्याम नंदन और संपादकीय बोर्ड के डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. बबलू पाल और जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मश्रिा और लेआउट डिजाइन के रूप में प्रतीक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।