DM Anupam Shukla Reviews CM Dashboard and Directs Improvement in District Services जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए बेडों की संख्या बढ़ाएं: डीएम, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDM Anupam Shukla Reviews CM Dashboard and Directs Improvement in District Services

जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए बेडों की संख्या बढ़ाएं: डीएम

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में डीएम अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के व्यय में सुधार, डायलिसिस बेड बढ़ाने और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 20 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए बेडों की संख्या बढ़ाएं: डीएम

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएम अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की।15वें वित्त आयोग के व्यय प्रगति में सुधार लाने, संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने समाज कल्याण, लघु सिंचाई, पशुपालन, महिला कल्याण, मत्स्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिए।

लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए विकास से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। 15वां वित्त आयोग के व्यय प्रगति में और सुधार लाने के के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार के लापरवाही को अक्षम्य बताया। महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त चिकित्सालय में डायलिसिस मरीजों का समय पर डायलिसिस सुनिश्चित करते हुए बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे डायलिसिस का मरीज वेटिंग में न रहे। सरकारी दुग्ध समितियों के गठन की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा स्थानीय प्रभारी दुग्ध को निर्देशित किया। पर्यटन विभाग समेत समस्त विभागों की निर्माणाधीन परियोजनाओं को तीव्रता से कराने और उसे निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना आवश्यक बताया। ऐसे विभाग जिनकी रैंकिंग की स्थिति अच्छी नहीं है उनको विशेष ध्यान देने के साथ ही समस्त विभागों को निरंतर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए जिससे प्रदेश स्तर पर जनपद की रैंकिंग में और सुधार आए। बैठक में डीएफओ डॉ उमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।