सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
Ghazipur News - नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी

नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2024-25 में अपनी मेधा का परचम लहराने वाले 14 छात्र-छात्राओं को मेधावियों को मेडल व किताबें दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक सहायक मनोहर विश्वकर्मा मौजूद रहे। प्रधानाचार्य उदयराज ने कड़ी मेहनत करने व चुनौतियों का सामना करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से ही व्यक्तित्व मजबूत बनता है। साथ ही मेधावियों से जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता और अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करें।
यह गौरवान्वित होने का पल है। इस पल में सभी मेधावी खुद को एक मुकाम पर पहुंचाने के लिए संकल्पबृद्ध हो। विद्यालय में इण्टर विज्ञानवर्ग में आर्यन मौर्या व शुभम कुमार प्रथम स्थान, सुधा यादव द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहें। मानविकी वर्ग में प्रबुद्ध गोयल प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान पर रत्ना कुमारी रही। व्यावसायिक वर्ग में आंचल विश्वकर्मा प्रथम, तन्नू द्वितीय और समीना परवीन तृतीय स्थान पर रही। हाईस्कूल में आदित्य यादव प्रथम और टुनटुन द्वितीय, रूना और खुशी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता गिरीश चौबे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।