12-Year-Old Boy Dies from Electric Shock in Ambedkar Nagar Family Demands Action एलटी लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar News12-Year-Old Boy Dies from Electric Shock in Ambedkar Nagar Family Demands Action

एलटी लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत

Bulandsehar News - क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर में 12 वर्षीय किशोर दीपक की छत पर जाने के दौरान एलटी लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। परिजनों ने बिजली के तारों को हटाने की मांग की। दीपक के माता-पिता मजदूरी करके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 20 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
एलटी लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत

क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर में छत पर गए 12 वर्षीय किशोर एलटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घरों की छत के निकट से गुजर रहे बजली के तारों को हटवाने की मांग की। मूलरूप से हाथरस के रजपुरा निवासी छोटेलाल पांच-छह माह पहले खुर्जा आकर मोहल्ला आंबेडकर नगर में मिथलेश के घर किराए पर रह रहे हैं और मजदूरी करके परिवार को भरण भोषण करते हैं। उनके दो बेटी और चार बेटे हैं। सोमवार की सुबह को उनका एक 12 वर्षीय बेटा दीपक छत पर किसी कार्य से गया था। इसी दौरान वह छत के पास से गुजर रही एलटी लाइन से करंट की चपेट में आ गया।

परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। किशोर की मौत से परिजन बिलख उठे। लोगों ने मकान की छत के निकट से निकलती एबीसी केबिल को दूर कराने और झूलते केबिल को ठीक कराने की मांग की । परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। कोट--- करंट से किशोर की मौत होने की जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।