PM Modi to Inaugurate 102 Railway Stations Virtually Saharanpur Station Revamped प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPM Modi to Inaugurate 102 Railway Stations Virtually Saharanpur Station Revamped

प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन

Saharanpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 102 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसमें सहारनपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। 14.82 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। यात्रियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 20 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री 22 मई को करेंगे रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन

सहारनपुर। देशभर में रेलवे स्टेशनों के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 102 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस सूची में उत्तर भारत के जिन तीन स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। स्टेशन के कायाकल्प और आधुनिकीकरण का कार्य पूरी तरह पूरा कर लिया गया है। खास बात है कि सहारनपुर स्टेशन पर 14.82 करोड़ रुपये की लागत से हुआ कायाकल्प हुआ है। सीनियर डीसीएम नवीन झा ने बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने 100 प्रतिशत भौतिक प्रगति हासिल कर ली है।

इस परियोजना में स्टेशन के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार किए गए हैं। स्टेशन पर अब एक नया प्रवेश द्वार, हरित क्षेत्र, बेहतर परिसंचारी मार्ग, आधुनिक पार्किंग सुविधाएं, नवीन प्रतीक्षालय, शौचालय, और बढ़िया प्लेटफार्मों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ध्वज मस्तूल, एंट्री/एक्जिट रैंप, प्लेटफॉर्म फर्नीचर, नवीन साइनेज, और मुखौटा प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं को अंतिम रूप दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्य तय समय से पहले पूरे कर लिए गए हैं, जिससे स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त और यात्रियों के लिए पूरी तरह सुलभ बन गया है। 0-विकास कार्यों की प्रमुख विशेषताएं कुल 1098 वर्ग मीटर में फैली आधुनिक इमारतें 4000 वर्ग मीटर का विस्तारित परिसंचारी क्षेत्र, जिसमें 2700 वर्ग मीटर नव विकसित 9353 वर्ग मीटर में प्लेटफॉर्म सरफेसिंग 311 रैखिक मीटर लंबाई में प्लेटफॉर्म शेल्टर 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट, 1 स्टील बेंच, 1 जेंट्स टॉयलेट ब्लॉक नई कलात्मक सजावट और सांस्कृतिक तत्वों का समावेश पुनर्निर्मित प्रतीक्षालय, अग्रभाग और उन्नत शौचालय सुविधाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।