चंडी डाकघर में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं खुला
चंडी डाकघर में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं खुलाचंडी डाकघर में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं खुलाचंडी डाकघर में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं खुलाचंडी डाकघर में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं खुला

मुख्य दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर घुस गये अंदर थाना से मात्र कुछ कदम की दूरी पर हुई घटना फोटो: चंडी चोरी-चंडी डाकघर में सोमवार को घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस। चंडी, एक संवाददाता। थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर चोरों ने चंडी डाकघर में चोरी का प्रयास किया। लॉकर नहीं खुलने से रुपये बच गये। चोरी का प्रयास असफल हो गया। इससे पहले चोरों ने मुख्य दरवाजे के ग्रिल का ताला व दरवाजे की कुंडी तोड़ दी। रविवार को बंदी रहने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि घटना शनिवार की रात हुई या रविवार की।
इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। कर्मी विजय आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम डाकघर बंद होने के बाद ताला लगाया गया था। सोमवार की सुबह 10 बजे डाकघर पहुंचे तो लॉकर रूम के दरवाजे पर लगे ग्रिल व किवाड़ का ताला टूटा था। चोरों ने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया था। चोर मुख्य दरवाजे के पास बने एक अन्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। अंदर सभी कमरों व दरवाजों को खंगाला गया था। कई दराजों की चाभी कार्यालय में रखी थी। चोरों ने इन चाभियों से लॉकर खोलने काप्रयास किया था। लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। डाक सुपरिटेन्डेंट मामले की जानकारी पाकर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। तोड़े गये तालों व दरवाजों को अपने सामने बनवाने का निर्देश दिया। थाना की चहारदीवारी से सटा है डाकघर : डाकघर थाना की चहारदीवारी से सटा हुआ है। थाना से इसकी दूरी चंद कदमों की है। इसके बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। रात्रि गश्ती करने के दावे पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो ताला तोड़ने, लॉकर को तोड़ने का प्रयास करने और कार्यालय की तलाशी लेने पर चोरों को घंटों लगे होंगे। इसके बाद भी पुलिस को भनक नहीं लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन मिला है। घटनास्थल की जांच की गयी है। चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।