तुर्की के सेब से हिमाचल को घाटा,सीएम सुक्खू बोले-प्रतिबंध लगाने के लिए PM को लिखूंगा लेटर
सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछले कुछ समय से तुर्की और अमेरिका से आयातित सेब ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सेब उत्पादकों को प्रभावित किया है। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिखूंगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि वे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बागवानों ने हिमाचल प्रदेश को सेब उत्पादक राज्य बनाने के लिए बहुत मेहनत की और जब उनके उत्पाद को लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है तो उत्पादक निराश महसूस करते हैं।
सीएम सुक्खू ने कहा,"पिछले कुछ समय से तुर्की और अमेरिका से आयातित सेब ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सेब उत्पादकों को प्रभावित किया है। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिखूंगा।"
उन्होंने आगे कहा,"24 मई को प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है और मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे इस संबंध में बात करूंगा। " हिमाचल प्रदेश में सेब उद्योग का अनुमानित मूल्य 4,500 करोड़ रुपये है। सुक्खू ने यह भी कहा कि जीएसटी और रियल एस्टेट जैसे सभी नियामक प्राधिकरणों के कार्यालयों को शहर को भीड़भाड़ से मुक्त करने के लिए शिमला से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। हालांकि,सरकारी विभाग शहर में ही रहेंगे।
सुक्खू ने कहा कि महिला कर्मचारियों को शिमला में रहने का विकल्प दिया जाएगा और नए कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने धर्मशाला और मंडी में भारी लागत पर इमारतें बनाई थीं जो खाली पड़ी हैं और उनका उपयोग किया जाएगा। पर्यटकों का स्वागत करते हुए सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित राज्य है और पर्यटक यहां की ताजी हवा और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।