दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों को खोजने तमिलनाडु गई पुलिस
रांची में धुर्वा के गरसूल तालाब के पास खूंटी के दो युवकों की हत्या के मामले में चार अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस को सूचना मिली है कि चारों अपराधी तमिलनाडु भाग गए हैं। एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार...

रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा के गरसूल तालाब के पास दस दिन पहले खूंटी के दो युवकों की हत्या के मामले में फरार चार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस की टीम को खबर मिली है कि महिला समेत चारों अपराधी तमिलनाडु की ओर भागे हैं। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम अपराधियों की खोजबीन करने के लिए तमिलनाडु निकल गई है। पुलिस का दावा है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस को अपराधियों का रांची में लोकेशन मिला था। एक सप्ताह पहले पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी भी की।
मगर, अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लग गई। इसके बाद अपराधी दूसरी ट्रेन पकड़कर तमिलनाडु की ओर रवाना हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि अपराधियों ने प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए युवती समेत पांच अपराधियों ने खुदिया मुंडा और लुका मुंडा की टांगी से मारकर हत्या कर शव गरसूल तालाब के पास चार मई को फेंक दिया था। युवती ने रांची बुलाकर हत्या कराई पुलिस के अनुसार, आरोपी युवती ने खुदिया को फोन कर रांची बुलाया था। यहां पर युवती, उसके प्रेमी और खुदिया ने पार्टी की। इसी बीच आरोपियों ने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को लुका मुंडा ने देख लिया। इस वजह से उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया। गरसूल तालाब के पास मिला था शव बता दें कि खूंटी के भंडारा पंचायत के चामडीह निवासी खुदिया मुंडा और लुका मुंडा चाचा के श्रद्धाकर्म का न्योता देने के लिए घर से 4 मई को स्कूटी से निकले थे। लेकिन, रविवार रात दोनों का शव गरसूल तालाब के पास धुर्वा पुलिस ने बरामद किया था। गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। उनकी जेब से आपत्तिजनक सामान भी मिले थे। धुर्वा थाना में अज्ञात पर केस भी दर्ज कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।