Mob Attacks Tourist Bus in Ramnagar Police File Case Against Unknown Assailants रामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला कर शीशे तोड़े, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsMob Attacks Tourist Bus in Ramnagar Police File Case Against Unknown Assailants

रामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला कर शीशे तोड़े

रामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला, शीशें तोड़कर दबंग हए फराररामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला, शीशें तोड़कर दबंग हए फराररामनगर में पर्यटकों की बस पर ह

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरMon, 19 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर में पर्यटकों की बस पर हमला कर शीशे तोड़े

रामनगर, संवाददाता। मुंबई से कॉर्बेट घूमने आए पर्यटकों की एक बस पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। बस के आगे स्कूटी लगाकर बस के शीशे तोड़ दिए गए। इससे बस में मौजूद पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पर्यटकों को अन्य बस से दिल्ली के लिए भेजा गया। रविवार देर रात दिल्ली नंबर की एक बस डिग्री कॉलेज के पास खड़ी थी। बताया कि जंगल सफारी करने के बाद पर्यटक बस में सवार हुए थे। पर्यटकों के अनुसार बस से आगे कुछ युवक खड़े थे और वापस में बहस कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि युवकों ने स्कूटी बस के आगे लगा दी। गाली-गलौज करते हुए क्रिकेट खेलने वाले बैट से पहले बस का अगला शीशा तोड़ दिया। इसके बाद साइड के भी शीशें तोड़ दिए। हो हल्ला होने पर आरोपी फरार हो गए। शीशे के टुकड़े लगने से कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें भी आईं। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी निवासी बस चालक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पर्यटकों की मदद की। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पर्यटकों के वाहन पर हमला और तोड़फोड़ मामले में चालक सुनील कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पर्यटकों को दूसरी बस से सुरक्षित दिल्ली के लिए भेजा गया। बताया कि पर्यटक रामनगर के ही एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। कुछ दिन पहले की जंगल सफारी के लिए यहां आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।