Caste Conflict Erupts in Saharanpur Police File Case Against 35 Amidst Tensions जातीय संघर्ष में 10 नामजद सहित 35 के खिलाफ केस दर्ज, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCaste Conflict Erupts in Saharanpur Police File Case Against 35 Amidst Tensions

जातीय संघर्ष में 10 नामजद सहित 35 के खिलाफ केस दर्ज

Saharanpur News - देवबंद तहसील के गांव साधारणपुर में कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दलितों और ब्राह्मणों के बीच जातीय संघर्ष हुआ। पुलिस ने एक पक्ष के 10 नामजद सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस संघर्ष में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
जातीय संघर्ष में 10 नामजद सहित 35 के खिलाफ केस दर्ज

देवबंद। देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव साधारणपुर में रविवार को कुत्ते को डंडा मारने को लेकर हुए जातीय संघर्ष के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दस नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं, आजाद समाज पार्टी ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गांव साधारणपुर में रविवार के दिन कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दलितों और ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच रविवार को संघर्ष हुआ था।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडों और पत्थरबाजी में एक महिला समेत 9 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया था। गांव में सोमवार को भी जातीय संघर्ष के कारण तनाव का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात है। सोमवार को पुलिस ने ब्राह्मण पक्ष के सोनू शर्मा की तहरीर पर दलित समाज के अभिषेक, अभिजीत, काला, शालू, कल्लू, अर्जुन, आशा, सोहन कुश, नितिन और रितिश सहित 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वहीं, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर ने गांव साधारणपुर में हुए जातीय संघर्ष के मामले में पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है। दलित समाज का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दलित समाज की तरफ से भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।