सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में केस दर्ज
Sultanpur News - कादीपुर के पदारथपुर उपाध्याय गांव में 16 मई को प्रदीप उपाध्याय की बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई। टक्कर के समय वह सड़क पर खड़े थे। तीन युवक तेज रफ्तार से आए और उन्हें टक्कर मार दी। घटना में तीनों...

कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर उपाध्याय गांव के प्रदीप उपाध्याय (55) 16 मई की शाम लगभग 7:00 बजे शाम को पांडेयबाबा बाजार से अपने घर आ रहे थे। गांव के पास राईबीगो मोड़ पर अपनी बाइक खड़ी कर वे सड़क के किनारे खड़े थे। आरोप है कि तभी कादीपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आए और उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में तीनों बाइक सवार भी घायल हो गए थे। जिला अस्पताल में प्रदीप उपाध्याय की मौत हो गई। मृतक के भाई मनोज उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक मोतिगरपुर थाने के बागसराय गांव के बाबूल पाल के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।