Police Arrests Key Suspect in Hardware Dealer Shooting Case in Gayghat हार्डवेयर व्यवसाई पर हुई गोलीबारी मामले मे एक अपराधी पकड़ाया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrests Key Suspect in Hardware Dealer Shooting Case in Gayghat

हार्डवेयर व्यवसाई पर हुई गोलीबारी मामले मे एक अपराधी पकड़ाया

हरसद्धिि में गायघाट चौक पर एक हार्डवेयर व्यवसाई कामता पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। अमित ने इस घटना की साजिश की थी और उसके पास से पिस्टल की दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
हार्डवेयर व्यवसाई  पर हुई गोलीबारी मामले मे एक अपराधी पकड़ाया

हरसद्धिि। निस गायघाट चौक पर करीब डेढ़ माह पूर्व हार्डवेयर व्यवसाई कामता मश्रि पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने सोमवार को मुरारपुर मिडिल स्कुल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी चिरैया थाना के सपगाढ़ा गांव के रामशंकर प्रसाद का पुत्र अमित श्रीवास्तव है। पुलिस ने अमित के पास से पस्टिल की दो गोली व एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल में घटना से जुड़ी साक्ष्य होने की बात कही जा रही है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने हरसद्धिि थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि व्यवसाई कामता पर हुई गोलीबारी मामले में अमित साजिशकर्ता है।

मुख्य शूटर व एक अन्य शूटर से इसका काफ़ी जुड़ाव है। घटना की पूरी प्लानिंग पकड़े गए अमित के जानकारी में हुई है। डीएसपी ने कहा कि तीनो शूटरों की पहचान कर ली गई है। जिसकी छापेमारी में पुलिस टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि चकिया के चर्चित राजीव हत्याकांड में अमित जेल जा चुका है। अमित की निशानदेही पर पुलिस शूटर को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है। घटना के उदभेदन में डीआईयू टीम की अहम भूमिका बताई जा रही है। जो गिरोह कामता पर गोलीबारी की है वह भूमाफिया गिरोह से जुडा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि डीएसपी हमला के कारणों को बताने से परहेज किये। मालूम हो कि 30 मार्च को गायघाट चौक पर दिनदहाड़े दुकान मे घुसकर तीन अपराधियों ने व्यवसाई कामाता को गोली मारकर फरार हो गए थे। अपराधी का फोटो सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसको एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी कर अपराधियों के पहचान पर 10 हजार के ईनाम की घोषणा की थी। घटना के बाद कामता का परिवार दहशतजादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।