प्री स्टेट शूटिंग में शहर के निशानेबाजों ने जीते 14 पदक
Kanpur News - प्री स्टेट शूटिंग में शहर के निशानेबाजों ने जीते 14 पदक प्री स्टेट शूटिंग में शहर के निशानेबाजों ने जीते 14 पदक प्री स्टेट शूटिंग में शहर के निशाने

कानपुर। प्रयागराज के ईगल आई शूटिंग रेंज में 15 से 18 मई के बीच खेली गई 26वीं प्री स्टेट राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कानपुर के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए। इसमें नारायणी शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, दो रजत समेत कुल चार पदक और द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने सात रजत व तीन कांस्य समेत कुल दस पदक जीते। पदक विजेता खिलाड़ियों में निहारिका सिंह चंदेल ने पैरा पिस्टल में तथा अनुज मिश्रा, दिव्यांश पाण्डेय, ऋषि यादव ने पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्णिम निशाना लगाया। वहीं कमलेश कुमार ने सर्विसेज कैटेगरी में तथा ऋषि यादव, दिव्यांश पाण्डेय व रोहित यादव ने पिस्टल टीम स्पर्धा में, दस मीटर एयर पिस्टल में अविरल निगम, शुभम दीक्षित, मो. इमरान, यूथ मेंस में रुद्र प्रताप सिंह, 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट में सूरज कुशवाहा, रेयांश कुशवाहा और पार्थ सारथी ने रजत पदक जीता।
इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मेन्स टीम स्पर्धा में दर्श चौहान, तनिष्क श्रीवास्तव और रोहन कुमार ने कांस्य पदक जीता। यह जानकारी कोच श्वेता वर्मा और अमर निगम ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।