आरएलएसवाई कॉलेज में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
रांची में भगवान महावीर हॉस्पिटल और भगवान महावीर मेडिका अस्पताल के सहयोग से राम लखन सिंह यादव कॉलेज में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया...

रांची, संवाददाता। भगवान महावीर हॉस्पिटल संस्थान एवं भगवान महावीर मेडिका अस्पताल, रांची के सहयोग से राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें 15 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया। सदर पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार एवं प्राचार्य विष्णु चरण महतो ने कैंप का उद्घाटन किया। पौरुष जैन, डॉ अनिर्बन, श्वेता सिंह ने कैम्प का संचालन करवाया। संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, सचिव पंकज सेठी, गोविंद सरावगी, कमल विनाईक्या, मणिपाल रांची के निदेशक आबिद तौकीर, मेडिकल डायरेक्टर विजय मिश्रा, बिभूति भूषण, ब्लड बैंक इंचार्ज अजय तिवारी, सह सचिव रोहित जैन, अमित जैन, पौरुष जैन, शिवानंद प्रसाद का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।