ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य की याद दिलाएंगी स्टेशन पर लगी दो बेंच
Lucknow News - चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य को समर्पित दो नई बेंच लगाई जाएंगी। ये बेंच सेना के रंग में रंगी होंगी और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थापित की जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों...

ऑपरेशन सिंदूर करने वाली भारतीय सेनाओं के शौर्य को समर्पित दो बेंच चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएंगी। दोनों ही बेंच आउटडेटेड हो चुकी थीं। अब इन्हें सेना के रंग में रंग कर नया रूप देकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को दर्शाने के लिए रेलवे लखनऊ मंडल के सभी एनाउंसमेंट सिस्टम वाले स्टेशनों पर देश भक्ति के गीत पूर्व में बजा चुका है। कई स्टेशनों पर स्काउट-गाइड की रैलियां भी निकाली जा चुकी हैं। अब बेंच स्थापित कर पराक्रम को हमेशा याद दिलाने की योजना बनाई जा रही है। इस कड़ी में दो बेंच सेना के रंग में पेंट की जा रही हैं।
संभवत: यह काम मंगलवार तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद विधिवत तरीके से इस बेंच को चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्टेशन डायरेक्टर के कक्ष के पास स्थापित कर दिया जाएगा। स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार का कहना है कि जिस स्थान पर इन बेंचों को लगाया जाएगा, वहां स्टेशन पर आने वालों की सीधी नजर पड़ेगी। ऐसे में दोनों बेंच लोगों को ऑपरेशन सिंदूर में सेना की ओर से दिखाए गए अदम्य साहस की याद दिलाती रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।