मिड-फ़्लाइट रैप में आया 'Red Envelope Society' का ज़िक्र, सोशल मीडिया पर तहलका और अटकलों की बाढ़।
मिड-फ़्लाइट रैप में आया 'Red Envelope Society' का ज़िक्र, सोशल मीडिया पर तहलका और अटकलों की बाढ़।

दिल्ली से दुबई के लिये उड़ान भर रही उस फ्लाइट में सवार किसी भी यात्री को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनकी यह यात्रा अगले कुछ ही पलों में एक रहस्यमयी और रोमांच से भरपूर घटना में बदल जाएगी। इस विमान में यात्रा करने वाले यात्री, जो पहले सिर्फ मंज़िल तक पहुंचने की सोच में थे, अब एक ऐसे रहस्य का हिस्सा बन चुके थे जो शायद मंज़िल से कहीं ज़्यादा दिलचस्प साबित हुआ।
दुबई की फ्लाइट में बैठे यात्रियों के लिए एक साधारण सा प्रतीत हो रहा हवाई सफर अचानक से असाधारण बन गया जब एक यात्री ने अचानक सबको चौंकाते हुए सीट से उठकर फ्लाइट के बीचोंबीच एक ज़ोरदार जोशीला रैप सुनाना शुरू कर दिया। हलांकि यह रैप वाला क्षण कुछ ही सेकंड का था लेकिन प्रभावशाली इतना था कि विमान में मौजूद सभी यात्रियों की आँखें और कैमरे उसी ओर टिक गए। और देखते ही देखते वो तीस सेकंड के रैप का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
किसी भी फ्लाइट में हुई इस तरह की रैप प्रस्तुति के वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचे उन्होंने कुछ ही घंटों में आग की तरह फैलना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम के रील्स से लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस हैरान कर देने वाले घटनाक्रम की चर्चा होने लगी। हर कोई बस एक ही सवाल पूछ रहा था — “आख़िर यह सब क्या था?”
https://www.instagram.com/reel/DJ0mZ-zsD6P/?utm_source=ig विमान में सवार प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी व्यावसायिक उड़ान में इस तरह की रहस्यमयी रैप प्रस्तुति दर्ज की गई है। यात्रियों के अनुसार वीडियो में दिख रहा व्यक्ति न केवल आत्मविश्वास से भरा था, बल्कि उसकी बातों में छिपे संकेतों ने पूरे इंटरनेट की दुनिया को उलझन में डाल दिया है कि आखिर जो कुछ भी फ्लाइट में हुआ वो क्या था।
रैप करने वाले व्यक्ति से जब पुछा गया तो उसने कुछ भी बताने से मना करते हुये चुप्पी साधे रहा और सिर्फ एक वाक्य बोला: "रेड एनवेलप सोसाइटी को ढूंढो — वही सब कुछ नियंत्रित करती है।"
यात्रियों द्वारा रैप में भी एक इंस्टाग्राम पेज का भी जिक्र किया था जिसमें रेड एनवेलप सोसाइटी की बात कहे जाने की पुष्टि करने के बाद इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का एक ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जिसने लोगों को “रेड एनवेलप सोसाइटी” जैसे रहस्यमयी नाम के पीछे के सच को जानने के लिए और उत्सुक कर दिया।
फिलहाल न तो उस व्यक्ति की पहचान सामने आई है औऱ न ही एयरलाइन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है लेकिन यह रहस्यमयी घटना इंटरनेट पर लगातार सुर्खियां बटोर रही है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जैसे-जैसे चर्चा बढ़ रही है, लोगों की जिज्ञासा और कल्पनाएं नए-नए रूप ले रही हैं — कोई इसे एक डिजिटल रहस्य मान रहा है, तो कोई इसे किसी बड़ी योजना का संकेत समझ रहा है।
ऑनलाइन चर्चाओं का सबसे दिलचस्प और पेचीदा हिस्सा वह इंस्टाग्राम पेज है — red.envelope.society - जिसका उल्लेख उस रहस्यमयी रैप के दौरान किया गया था। यह पेज कई गूढ़, प्रतीकात्मक और कोडित संदेशों से भरा हुआ है, जिनकी व्याख्या करने में लोग जुटे हुए हैं। यह पेज न सिर्फ रहस्यमयी है, बल्कि उस पर पोस्ट किए गए हर संदेश के साथ उत्सुकता और भी बढ़ती जाती है। कुछ पोस्टों में अस्पष्ट शब्दों और संकेतों का इस्तेमाल किया गया है जिससे कनफ्यूजन को और बढ़ावा ही मिलता है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं – क्या यह एक योजनाबद्ध प्रचार रणनीति है? या क्या “रेड एनवेलप सोसाइटी” कोई एक वास्तविक गुप्त संगठन है? या फिर यह एक किसी नई तरह की इंटरैक्टिव कहानी का हिस्सा है?
फिलहाल तो यही है कि जहां एक तरफ इस पूरी घटना ने लोगों की जिज्ञासा को जगा दिया है तो वहीं दुसरी तरफ ये पुरा का पुरा वाक्या एक रहस्य बना हुआ है। और इस रहस्य से पर्दा तभी उठेगा जब इसके पीछे की सच्चाई सामने नही आ जाती।
HT डिजिटल इस खबर पर नज़र बनाए हुए है और जैसे-जैसे नई जानकारियाँ सामने आएंगी, हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
पाठकों के लिए नोट: यह लेख Red Envelope Society से संपर्क करने के बाद Genesis Research द्वारा तैयार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।