Delhi University Teachers Union Protests for Faculty Rights and Education Reforms डूटा का धरना 23 को कक्षाएं रहेंगी स्थगित , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Teachers Union Protests for Faculty Rights and Education Reforms

डूटा का धरना 23 को कक्षाएं रहेंगी स्थगित

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने 23 मई को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
डूटा का धरना 23 को कक्षाएं रहेंगी स्थगित

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने 23 मई को कुलपति कार्यालय के द्वार संख्या एक के सामने धरना देने की घोषणा की है। यह धरना प्रातः 9:30 बजे आरंभ होगा। डूटा ने स्पष्ट किया है कि धरने के दिन विश्वविद्यालय की कक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। संघ ने सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय विभागों के प्राध्यापकों से इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। डूटा का यह आंदोलन प्राध्यापकों की अनेक लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है, जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा, मूल विषय और वैकल्पिक पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक अंकों की बहाली तथा शिक्षण पदों को स्वीकृति देने जैसी मांगें मुख्य हैं।

साथ ही डूटा ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) आरक्षण के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है। संघ ने सरकार उच्च शिक्षा के निजीकरण की दिशा में एक खतरनाक कदम बताया है। इसके साथ ही डूटा ने अम्बेडकर अध्ययन पीठ की स्थापना, दृष्टिबाधित सहित आरक्षित वर्गों के लंबित और अपूर्ण पदों को भरने तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जांच प्रक्रिया के मानदंडों की पुनर्बहाली की भी मांग की है। डूटा ने यह भी कहा कि अस्थायी और कार्यभारित शिक्षकों की पूर्व सेवाओं को पदोन्नति में जोड़ा जाए, तथा शैक्षणिक पंचांग और अवकाश अवधि को पुनः लागू किया जाए। महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के लिए शिक्षक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं को पुनर्स्थापित किया जाए और पीएच.डी. तथा एम.फिल डिग्रियों के लिए प्रोत्साहन वेतनवृद्धि की व्यवस्था पूर्ववत जारी रखी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।