Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 19 मई से 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, वर्षा के तेज दौर एवं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मैदानी शहरों में तपती गर्मी के बीच लोगों को बरसात के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी के पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के कई जिलों में 19 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बरसात होने के बाद लोगों दिन और रात के तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। उत्तराखंड में मंगलवार को बारिश, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के लिए ऑरेंज और मैदानी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, वर्षा के तेज दौर एवं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत एवं नैनीताल में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि, 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हरिद्वार एवं यूएसनगर में कहीं-कहीं बिजली चमकने एवं झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी शहरों में रात में भी बढ़ा तापमान
मैदानी इलाकों में दिन के तापमान के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दून में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो करीब 20 डिग्री के आसपास था। पंतनगर में सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, अधिकतम तापमान दून में 35.5, पंतनगर में 33.5, मुक्तेश्वर में 23.2, नई टिहरी में 26.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।