अपडेट ::: आईआरबी पोस्ट पर हमले के आरोपी को एनआईए ने किया गिरफ्तार
एनआईए ने मणिपुर में 2024 में हुए एक आतंकी हमले के मामले में केरल से राजकुमार मईपकसाना नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मणिपुर हिंसा में शामिल आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों का...

अपडेट : एनआईए ने मणिपुर हिंसा के एक आतंकी को केरल से गिरफ्तार करने संबंधी खबर को समाहित करते हुए ------------------------------------------- शब्द : 233 ----------- नई दिल्ली, एजेंसी मणिपुर में 2024 में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) पोस्ट पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। अधिकारियों ने बताया कि तेंगनौपाल के रहने वाले थंगमिनलार माते उर्फ लेनिन माते को असम के सिलचर से गिरफ्तार किया गया है। उसका अभी किसी आतंकी संगठन से संपर्क स्पष्ट नहीं हो सका है। एनआईए अधिकारियों के अनुसार सिलचर अदालत ने माते की ट्रांजिट रिमांड दे दी है।
वर्ष 2024 में मणिपुर के मोरेह क्षेत्र में भारतीय रिजर्व बटालियन पोस्ट पर हमला कर दिया गया था जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हुए थे। इस मामले में यह अब तक की पहली गिरफ्तारी है। उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर हिंसा में शामिल एक आतंकी को केरल से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी राजकुमार मईपकसाना को केरल के कुन्नूर जिले से गिरफ्तार किया गया जिसे एनआईए विशेष अदालत कोच्चि ने ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। जांच एजेंसी के अनुसार जिरिबाम जिले का रहने वाला राजकुमार प्रतिबंधित संगठन प्रेपक का आतंकी है। वह जोसांगकिम में 2024 में एक महिला की नृशंस हत्या व कई घरों में आगजनी और लूटपाट की घटना के मुख्य आरोपियों में शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।