रोक के बाद भी नल-जल के पाइप में टुल्लू मोटर लगा खींच रहे पानी
रोक के बाद भी नल-जल के पाइप में टुल्लू मोटर लगा खींच रहे पानी रोक के बाद भी नल-जल के पाइप में टुल्लू मोटर लगा खींच रहे पानी

रोक के बाद भी नल-जल के पाइप में टुल्लू मोटर लगा खींच रहे पानी शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही है दोषी लोगों पर कार्रवाई चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में कई घरों में लगे हैं टुल्लू मोटर चेवाड़ा, निज संवाददाता। रोक बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र के सदर बाजार में नल-जल के पाइप में टुल्लू मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है। इससे बाजार के कई घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। प्रभावित लोगों ने इसकी शिकायत पदाधिकारी से की है। लेकिन, अबतक टुल्लू मोटर लगाने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं की गयी है। बाजार के दिनेश कुमार , जितेन्द्र कुमार , मो. चांद ,नरेश प्रसाद व अन्य ने बताया कि सदर बाजार में राजकुमार ठठेरा की दुकान के पास नल-जल का स्टैंड पोस्ट बनाया गया है।
यहां से आसपास के लोगों के साथ ही बाजार खरीदारी करने आने वाले लोगों को पानी मिलता था। लेकिन, हाल के दिनों में स्टैंड पोस्ट के नल से पानी नहीं गिरता है। लोगों का कहना है कि नल-जल के पाइप में कई लोगों द्वारा टुल्लू मोटर लगा लेने के कारण स्टैंड पोस्ट तक पानी ही नहीं पहुंच पाता है। यही कारण है कि कुछ लोग पानी की बर्बाद कर रहे हैं तो कुछ पानी के लिए तरह रहे हैं। पीएचईडी के पदाधिकारी अमन कुमार ने कहा कि वाटर सप्लाई पाइप में टुल्लू मोटर लगाना गलत है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।