Grand Chhau Dance Festival Celebrated in Jharkhand s Tirng Village छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान : संजीव सरदार , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Chhau Dance Festival Celebrated in Jharkhand s Tirng Village

छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान : संजीव सरदार 

पोटका के तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी द्वारा छऊ नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने छऊ नृत्य की महत्ता को बताया और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 19 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान : संजीव सरदार 

पोटका। प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिन शिव पूजा कमेटी के द्वारा रविवार की रात छऊ नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसांवा के मारांगाहातु और आरंबा के छऊ नृत्य दलों ने शानदार छऊ प्रस्तुतियां दीं। नृत्य देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य झारखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। छऊ नृत्य झारखंड राज्य ही नहीं बल्कि देश और विश्व में भी अपनी पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारंपरिक कला और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कलाकारों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपनी कला को जीवित रख सकें। विधायक ने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त समाज का निर्माण करता है। इस अवसर पर पोटका की उप-प्रमुख उर्मिला सामाद, ग्राम प्रधान मंजु सरदार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सरदार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शुरू सरदार, रोहिन सरदार, सचिन सरदार, रतन सरदार, फुदेन सरदार, सुभाष सरदार, सनातन सरदार, राहुल सरदार, श्याम सरदार और सागर सरदार सहित अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।