एसओजी और इटवा पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप, एसपी से शिकायत
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इजहार अहमद, जो जिला पंचायत सदस्य हैं, ने शिकायत की है कि पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से हिरासत...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे जिला पंचायत सदस्य को गलत तरीके से हिरासत में लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने व मारने पीटने का एसओजी व इटवा थाना की पुलिस पर आरोप लगाया है। एसपी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के झकहिया गांव निवासी इजहार अहमद सदस्य जिला पंचायत की फारच्यूनर व रिवाल्वर 21 मार्च की रात आठ बजे इटवा थाना के इटवा कस्बा से चोरी हो गई थी। कार को उसी दिन गोंडा पुलिस ने बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी रिवाल्वर लेकर फरार हो गया था।
जिला पंचायत सदस्य के पिता इसरार अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुत्र फजलुर्रहमान ने आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्यों के साथ सोमवार को एसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पुत्र को 13 मई को एसओजी प्रभारी ने जिगनाधाम चौकी पर बुलाया कि गायब रिवाल्वर के संबंध में पूछताछ करनी है। उस दिन व अगले दिन शाम तक अवैध रूप से हिरासत में रख कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने शिकायती पत्र के साथ एक नोटरी व मेडिकल भी लगाते हुए आरोपी एसओजी व इटवा पुलिस के वह लोग मारने पीटने में शामिल थे के खिलाफ केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने गायब रिवाल्वर को आरिफ पुत्र जुम्मन निवासी भरवठिया थाना डुमरियागंज के पास से बरामद कर लिया है। आरोपी को जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।