Allegations of Irregularities in Sewer Construction Work in Lucknow डालीगंज में सीवर लाइन निर्माण में हो रही अनियमितता, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAllegations of Irregularities in Sewer Construction Work in Lucknow

डालीगंज में सीवर लाइन निर्माण में हो रही अनियमितता

Lucknow News - लखनऊ में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डालीगंज में सीवर निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे का संज्ञान लेने की अपील की है। पाइपों की मरम्मत ठीक से नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
डालीगंज में सीवर लाइन निर्माण में हो रही अनियमितता

लखनऊ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डालीगंज में सीवर निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री अतुल कुमार जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम विशाख जी से सीवर निर्माण कार्य में पाई जा रही अनियमितताओं का संज्ञान लेने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि सीवर कार्य के बीच जो पानी की पाइप लाइन आ रही हैं, वे ठेकेदार की लापरवाही के कारण बार-बार फट रही हैं। पाइपों की मरम्मत ठीक ढंग से नहीं की गई। अधिकांश स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाइपों को सील और ट्यूब से अस्थायी रूप से जोड़कर कार्य पूरा किया जा रहा है, जिससे जलरिसाव की समस्या भविष्य में भी बनी रहेगी।

इससे सड़क धंसने की गंभीर आशंका है, जिससे जन-धन की हानि हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।