Khargajeet Nagar Faces Poor Infrastructure and Sanitation Issues बोले मैनपुरी: खरगजीत नगर की यही पहचान कच्ची हैं गलियां, झूलते रहते तार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsKhargajeet Nagar Faces Poor Infrastructure and Sanitation Issues

बोले मैनपुरी: खरगजीत नगर की यही पहचान कच्ची हैं गलियां, झूलते रहते तार

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में शामिल मोहल्ला खरगजीत नगर की पहचान बदहाल मोहल्लों में होने लगी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: खरगजीत नगर की यही पहचान कच्ची हैं गलियां, झूलते रहते तार

शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में शामिल मोहल्ला खरगजीत नगर की पहचान बदहाल मोहल्लों में होने लगी है। इस मोहल्ले की आबादी 10 हजार से अधिक है लेकिन पालिका की ओर से मिलने वाली सुविधाएं अपेक्षित नहीं है। यहां रात होते ही गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं। सड़कों की हालत खस्ताहाल है। गलियों में लटकते झूलते तार चिंगारी छोड़ते है। जिससे लोगों की जान आफत में पड़ी रहती है। इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या उन लोगों ने पैदा कर रखी है जिन लोगों ने अपने घरों के गेट, चबूतरे, छज्जे सड़कोंं पर बना रखे हैं। रही सही कसर वह लोग पूरी कर रहे हैं जिन लोगों ने जानवर रखे हैं और जानवर गलियों में बांध देते हैं। पालिका की सफाई व्यवस्था की यहां पोल खुली रहती है। सफाई यहां बिल्कुल नहीं होती है। यही वजह है कि गलियां, नाले-नाली गंदगी का शिकार हो जाते ।

खरगजीत नगर वार्ड की सबसे बड़ी मुश्किल छोटी-छोटी गलियों में यहां के लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। एक भी गली ऐसी नहीं है जिस पर घरोंं के सीढ़ी दरवाजे या छज्जे न बने हो। जिससे आवागमन के दौरान परेशानी होती है। लोगों ने छोटी-छोटी गलियों में अपने वाहन भी खड़े करने शुरू कर दिए हैं। जिससे मुश्किल रहती है। स्टेशन रोड से पुलंदर की बगिया की तरफ आने वाली सड़क अतिक्रमण की शिकार है। पंजाबी कालोनी से खरगजीत नगर आने वाली सड़क गंदगी से भरी रहती है। यहां भी सड़क पर अतिक्रमण है। सड़क पर खुले बड़े नाले हमेशा हादसे को दावत देते हैं।

इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए पालिका प्रशासन को निरीक्षण करते रहना चाहिए। मगर ऐसा नहीं होता। खरगजीत नगर में प्रकाश व्यवस्था के बेहद कमी है। बिजली पोलों पर लगी लाइटें या तो खराब हैं या फिर बंद रहती है। एक बड़ा इलाका तो ऐसा है जहां लाइटें लगी ही नहीं है। प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट, पोल लाइट लगाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए। नगरपालिका प्रशासन यहां की समस्याओं के समाधान के लिए फिक्रमंद नहीं है। यहां के निवासी जगवीर, प्रतोष, महेश, विपिन लालू आदि का कहना है कि पालिका प्रशासन की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। जो खाली प्लॉट हैं वहां गंदगी जमा है। इस वार्ड में सामुदायिक शौचालय भी नहीं बनाया गया।

यहां के लोग चाहते हैं कि यहां एक पिंक शौचालय का निर्माण कराया जाए। यहां के लोगों का कहना है कि इस इलाके में गलियों का अतिक्रमण हटाया जाना बहुत जरूरी है। अतिक्रमण हटेगा तो आवागमन आसान होगा और समस्या का समाधान भी हो जाएगा। इस इलाके में पानी की बड़ी समस्या है। गर्मियों के दिनों में अगर बिजली चली जाए तो बूंद-बूंद पानी के लिए लोग भटकते हैं। लोगों का कहना है कि यहां वाटर एटीएम लगाए जाए ताकि लोग पीने के पानी के लिए परेशान न हो। जो खराब हैंडपंप पड़े हैं उन्हें रीबोर कराकर पानी का इंतजाम कराने की मांग लोगों ने की है।

बोले लोग

वार्ड में नंबर 13 की कुल आबादी 15 हजार है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार है। सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए नई उम्मीद के साथ सभासद चुना था। उम्मीद थी कि विकास काफी तेजी के साथ विकास होगा लेकिन विकास की गति धीमी है।

-वंदना मिश्रा, सभासद

वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था तो चल रही है लेकिन वार्ड का क्षेत्रफल बढ़ने के कारण सफाई सही तरह से नहीं हो पा रही है। नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, जिससे वार्ड की साफ सफाई हो सके।

-राजकुमार पांडेय

बरसात से पूर्व मुख्य नाले की सफाई कराई जाए। जिससे बरसात में नालियां चोक न हों और वार्ड में जलभराव की स्थिति पैदा न हो सके। समय रहते नगरपालिका को मुख्य नाले की सफाई कराना नितांत आवश्यक है।

-राजेश कुमार

वार्ड के अंदर खाली प्लॉट मालिकों को नगर पालिका को नोटिस दिया जाए। बरसात के समय स्थानीय लोगों को जलभराव से खतरा पैदा हो जाता है। जिससे प्लॉट के किनारे बने मकानों का गिरने का डर बना रहता है।

-हर्ष कश्यप

सफाई कर्मचारियों की लापरवाही वार्ड में स्पष्ट देखने को मिल रही है। सफाईकर्मी कूड़ा कूड़ेदान में डालकर इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी को बढ़ावा मिलता है। सफाईकर्मियों को सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए जाएं।

-दीपक पांडेय

वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए वार्ड के मोहल्ला खरगजीत नगर में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। जिससे दिन ढलते ही वार्ड में अंधेरा छा जाता है। सभी स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए जिससे अंधकार से मुक्ति मिल सके।

-निरमेश मिश्रा

वार्ड में सीवरलाइन तो बिछाई गई लेकिन उसकी सफाई नहीं की जा रही है। जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। लोगों को आवागमन करने में दिक्कत होती है। सीवर की साफ सफाई सही तरह से कराई जाए।

-अवनीश उपाध्याय

वार्ड में सभासद द्वारा ढाई साल के कार्यकाल में 10 सड़कों को निर्माण कराया गया है। बदहाल पड़ी 10 सड़कों के लिए नगरपालिका को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि बदहाल सभी सड़कों का निर्माण होता है जो स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचेगा।

-उमेश चंद्र मिश्रा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।