'ब्रांड यूपी' का यूएन में भी बजा डंका
Lucknow News - महिला अफसर नेहा जैन ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उत्तर प्रदेश की डिजिटल और समावेशी विकास को प्रस्तुत किया। उन्होंने यूपी को 'मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन' के रूप में पेश करते हुए 27 देशों को...

महिला अफसर ने न्यूयार्क बताया, योगी राज में कैसे बदला उत्तर प्रदेश - संयुक्त राष्ट्र में विश्व के सामने भारत की 'ग्राउंडब्रेकिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' का पेश किया गया खाका
लखनऊ, विशेष संवाददाता
ब्रांड यूपी का डंका अब संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भी बजने लगा है। भारत के राज्यों में से केवल यूपी को ‘ब्रांड यूपी को प्रमोट करने का मौका मिला। राज्य की आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विशेष सचिव नेहा जैन ने ‘उत्तर प्रदेश: डिजिटल व समावेशी विकास में ग्लोबल साउथ का भागीदार विषय पर 27 से अधिक देशों की उपस्थिति में योगी सरकार का पक्ष रखा।
नेहा जैन ने न्यूयार्क में वैश्विक संस्थाओं के सामने उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट करते हुए प्रदेश में नए अवसरों पर मिल कर कार्य करने का आमंत्रण भी दिया। यूएन में भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित एक दिनी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को उल्लेखित करते हुए ओडीओपी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में आईटी कोलैबरेशन, इलेक्टॉनिक मैनुफैक्चरिंग व सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम, इनोवेशन रिसर्च व डेवलपमेंट में पार्टनरशिप, एक्सेस-लॉजिस्ट्रिक्स व निवेश गंतव्य के उत्तर प्रदेश की सफलताओं पर फोकस किया।
इसके साथ ही, इन विषयों में उत्तर प्रदेश के मॉडल से ली जा सकने वाली सीख तथा भविष्य आधारित तकनीक व नवाचार के क्षेत्र में मिलकर काम करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट्स व हाइवे वाले प्रदेश, वर्ष 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने वाले प्रदेश, बड़े आईटी हब, इंजीनियर्स वर्कफोर्स, 350 से अधिक कार्यरत आईटी व आईटीईएस कंपनियों के गढ़, देश के 60 प्रतिशत मोबाइल कॉम्पोनेंट्स के निर्माता तथा एशिया के निर्माणाधीन सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश की मजबूत स्थिति को दर्शाया गया।
विभिन्न सेक्टर्स में साथ मिलकर काम करने के लिए किया आमंत्रित
नेहा जैन विभिन्न सेक्टर्स में मिलकर कार्य करने के लिए केन्या, वियतनाम, रवांडा, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, ब्राजील, इजिप्ट, साउथ अफ्रीका, घाना, श्रीलंका, मलेशिया, कोलंबिया, पेरू, कंबोडिया तथा ग्लोबल साउथ को आमंत्रित भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।