Devi Dham Temple Committee Discusses Development with Deputy Development Commissioner in Palamu देवी धाम प्रबंध समिति मिला डीडीसी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDevi Dham Temple Committee Discusses Development with Deputy Development Commissioner in Palamu

देवी धाम प्रबंध समिति मिला डीडीसी

हैदरनगर में देवीधाम मंदिर प्रबंध समिति ने पलामू के उप विकास आयुक्त मो. शब्बीर अहमद से मिलकर मंदिर विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति ने शौचालय, हाईमास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट और तालाब सौंदर्यीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 29 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
देवी धाम प्रबंध समिति मिला डीडीसी

हैदरनगर। देवीधाम मंदिर प्रबंध समिति का शिष्टमंडल सोमवार को पलामू के उप विकास आयुक्त मो. शब्बीर अहमद से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मंदिर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। समिति ने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन शौचालय को अविलंब पूरा कराने, मंदिर मार्ग सहित परिसर में हाईमास्ट लाइट व स्ट्रीट लाइट लगाने, मंदिर परिसर के समीप तालाब का सौंदर्यीकरण कराने आदि की मांग की है। शिष्टमंडल के अनुसार डीडीसी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग को अनुशंसा भेजने की बात कही है। समिति के सचिव रामाश्रय सिंह, मुखिया सह समिति के सदस्य जितेन्द्र सिंह, मुखिया संघ के हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मुकेश दूबे, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, अशोक चंद्रवंशी आदि शिष्ट मंडल में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।