Bold Robbery in Ujiarpur Armed Thieves Steal Gold from Municipal Worker एनएच 28 पर दिन दहाड़े नगर पंचायत कर्मी से लूट, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBold Robbery in Ujiarpur Armed Thieves Steal Gold from Municipal Worker

एनएच 28 पर दिन दहाड़े नगर पंचायत कर्मी से लूट

उजियारपुर में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक नगर पंचायत कर्मी से लूटपाट की। कर्मी रमेश सिंह और उनके सहयोगी मुसरीघरारी कार्यालय जा रहे थे, तभी बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सोने का चैन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 28 पर दिन दहाड़े नगर पंचायत कर्मी से लूट

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सोमवार को दिन दहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने मुसरीघरारी नगर पंचायत के कर्मी से लूट पाट कर लिया। घटना लगभग 9.30 बजे सुबह तब हुई जब कर्मी रमेश सिंह अपने सहयोगी के संग दलसिंहसराय आवास से मुसरीघरारी कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान सातनपुर बहिरा चौर में पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर रमेश के बाइक को रोक कर उनके गला से सोने का चैन, सोने का हनुमानी व सोने का अंगूठी छीन कर वापस दलसिंहसराय की ओर भाग गया। हालांकि वारदात के दौरान बदमाश ने रमेश सिंह का मोबाइल लूटने में असफल रहा। जिससे पीड़ित कर्मी ने तुरंत उजियारपुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश शुरू किया। जानकारी देते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में सोने का चैन व सोने का अंगूठी लूट लिया है। बदमाशों की तलाश को लेकर आसपास के सीसी कैमरा के फुटेज खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ में आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।