आवारा कुत्तों के आक्रामक रवैए से भयभीत हैं लोग
हसनपुर में आवारा कुत्तों के आक्रमण से लोग भयभीत हैं। गांव की सड़कों पर कुत्तों का झुंड घूमता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने 400 रैविज के टीके लगाए जाते हैं। कुत्तों के काटने से पीड़ितों की...

हसनपुर। आवारा कुत्तों के आक्रामक रवैए से लोग काफी भयभीत हैं। गांव बाजार की सड़कों पर दिन भर घूमंतू कुत्तों का झुंड घुमता रहता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में प्रति माह करीब 400 रैविज के टीके लगाए जाते हैं। इसमें अधिकांश टीके कुत्तों के शिकार लोगों को ही लगते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार ने बताया कि आये दिन कुत्तों के काटने से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है। यहां की सड़कों पर अब पैदल चलना भी खतरों से खाली नहीं है। खासकर मार्निंग वाक करने वाले लोगों के बीच दहशत व्याप्त है। आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका मुख्य कारण सड़क किनारे खुली मटन व चिकन की दुकानें है। इन दुकानों के आसपास कुत्तों का जमावड़ा रहता है। की झुंड घूमती रहती है। खास कर मृत मवेशियों को खाने से कुत्तों का स्वभाव उग्र हो जाता है। इतना ही नहीं सड़क किनारे मृत मवेशियों को भी फेक दिया जाता है। इस पर सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।