Corruption in Toilet Construction under Lohia Swachhata Abhiyan in Nawhatta दर्जनों सामुदायिक शौचालय शुरू होने से पूर्व हुआ जर्जर, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCorruption in Toilet Construction under Lohia Swachhata Abhiyan in Nawhatta

दर्जनों सामुदायिक शौचालय शुरू होने से पूर्व हुआ जर्जर

नवहट्टा में महादलित टोला में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। लाखों रुपए की निकासी के बावजूद निर्माण अधूरा है और स्थानीय लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 29 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
दर्जनों सामुदायिक शौचालय शुरू होने से पूर्व हुआ जर्जर

नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत महादलित टोला में स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य प्रखंड व पंचायत मद से की गई थी। भुमिहीन महादलित परिवारों को एक जगह शौचालय व स्नानघर बनाकर स्वच्छता का संदेश देने के लिए सरकार द्वारा तीन लाख रुपए से अधिक की लागत से बनाई गई लगभग तीन दर्जन शौचालय भवन विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। तटबंध के भीतर नौला पंचायत हो अथवा सत्तौर पंचायत सहित तटबंध के बाहर बसे पंचायतों में महादलित बहुल गांवों में बनाई गई शौचालय निर्माण कार्य महज लुट की योजना बन कर रह गया है। तत्कालीन नवहट्टा पूर्वी पंचायत जो अभी नगर पंचायत नवहट्टा स्थित भटारही गांव, हनुमान नगर टोला, गंगापुर महादलित टोला में एक साथ तीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का वर्षों पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था। सालों बीत जाने के बाद भी शौचालय में कही पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित नही कराई गई तो कही बिजली उपलब्ध नही कराई गई तो कही भवन को पूर्ण ही नहीं किया गया।

सालों से अपुर्ण बने इस शौचालय निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर ली गई लेकिन न तो शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो पाया और न ही स्थानीय लोगों को कोई लाभ मिल रहा है। महादलित टोला में जगह जगह अर्धनिर्मित शौचालय भवन विभागीय अधिकारियों के व्यापक भ्रष्टाचार का नमुना बन लोगों को चिढ़ा रहा है।

महादलित समुदाय के बीरेंद्र सदा, बिनो सदा, नरेश सदा, दशरथ सदा, भीखन सदा सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा गरीबों को स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए बनाई जा रही शौचालय निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया गया है।

प्रखंड के सभी पंचायतों व नगर पंचायत नवहट्टा स्थित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर में एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाई गई शौचालय निर्माण कार्य में ब्यापक पैमाने पर हुई भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों सहित महादलित समुदाय में खासी नाराजगी है।

प्रखंड स्वच्छता समन्यवक अजित कुमार ने बताया कि अभी हम लोग हड़ताल में है प्रखंड में लगभग 31 शौचालय का निर्माण किया गया था जिसमें अभी महज तीन कार्यरत हैं शेष भवन जर्जर हो चुकी है जिसका मरम्मती कार्य किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।