Fraud Gang Uses Chips to Defraud Weighing Stations in Muzaffarpur धर्मकांटा में चिप लगाकर लाखों का चूना लगा रहा शातिर गिरोह, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFraud Gang Uses Chips to Defraud Weighing Stations in Muzaffarpur

धर्मकांटा में चिप लगाकर लाखों का चूना लगा रहा शातिर गिरोह

मुजफ्फरपुर में एक शातिर गिरोह ने धर्मकांटा में चिप लगाकर लाखों रुपये का चूना लगाया है। गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया के जरिए धर्मकांटा का पता लगाते हैं और मशीन में चिप लगाकर अधिक वजन दिखाते हैं। इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
धर्मकांटा में चिप लगाकर लाखों का चूना लगा रहा शातिर गिरोह

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धर्मकांटा में चिप लगाकर शातिरों का गिरोह लाखों रुपये का चूना लगा रहा है। इस गिरोह में मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के शातिर शामिल हैं। इनके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर दर्ज है। इसके बाद भी ये कहीं कर्मियों तो कहीं संचालक की मिलीभगत से चिप लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसको लेकर कटिहार और जमुई में पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना इलाके के आधा दर्जन शातिर इस गिरोह में शामिल हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन देने वाले मो.अहद ने कहा है कि शातिर घूम घूमकर प्रदेश भर के धर्मकांटा में चिप लगा रहे हैं। पूर्व में नई दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर में गिरोह पकड़ा गया था। उसमें भी इस गिरोह के सदस्य शामिल थे। हालांकि, वे मौके से बचकर भाग निकले। इसके बाद से ये बिहार के धर्मकांटा में घटतौली कर लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं। इसमें कर्मी और कई संलिप्त संचालकों को भी हिस्सा दे रहे हैं।

सरकारी कार्यों के लिए मंगवाए जा रहे सरिया के वजन के दौरान रिमोट के माध्यम से धर्मकांटा को नियंत्रित कर अधिक वजन दिखाया जाता है। जबकि, उसमें से सरिया रास्ते में ही उतारकर बेच लिया जाता है। मुजफ्फरपुर में भी धर्मकांटा में ऐसे मामले सामने आए थे, लेकिन विवाद से बचने के लिए संवेदक ने एफआईआर नहीं कराई। वहीं, कटिहार के खैरा थाने में मुजफ्फरपुर के आरोपित पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें समस्तीपुर, नवादा, मुंगेर और अन्य जिलों के भी शातिरों का नाम आया है।

पलक झपकते ही चिप कर देते हैं इंस्टॉल :

शिकायती आवेदन में कहा गया है कि ये शातिर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मकांटा का पता लगाते हैं। जो कांटा संचालक स्वयं तैयार हो जाते हैं, उनके साथ मिलकर और जो तैयार नहीं होते वहां के कर्मी को मिलाकर पलक झपकते ही चिप को धर्मकांटा की मशीन से जोड़ देते हैं। वजन के दौरान रिमोट दबाने से ट्रक पर लदे सामान का अधिक वजन दिखता है। इससे अतिरिक्त पैसे शातिर और कांटा संचालक मिलकर बांटते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।