पिता के लिए पानी लाने गई तो हैवानों ने दबोच लिया, मुंह में कपड़ा ठूसकर ले गए;गोपालगंज गैंगरेप पीड़िता ने बताई पूरी कहानी
पीड़िता के लकवाग्रस्त पिता जब अस्पताल में पहुंचे तो बेटी की हालत देख फफक पड़े। किशोरी के शरीर पर जगह-जगह नाखूनों के निशान हैं। पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि वह श्यामपुर में इलाज कराने आए थे।

बिहार के गोपालगंज जिले में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह सुबह की ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच पिता को प्यास लगी तो वह पानी लेने चापाकल की तरफ गई। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और मुंह में कपड़ा ठूसकर सुनसान गली में ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया।
बदमाश बेहोशी की हालत में उसे वहीं छोड़ भाग गए। कुछ देर बाद बाजार के लोगों ने किशोरी को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता को होश आ चुका है। उसकी हालत स्थिर है।उधर, पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि गिरफ्तार आरोपित सासामुसा बिनटोली के अभिषेक ने अपना अपराध भी कबूल किया है। उन्होंने बताया कि एसएफएल की टीम भी मामले की तहकीकात कर रही है। मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपितों को सजा दिलायी जाएगी।
बेटी के शरीर पर नाखूनों के निशान देख फफक पड़े पिता
पीड़िता के लकवाग्रस्त पिता जब अस्पताल में पहुंचे तो बेटी की हालत देख फफक पड़े। किशोरी के शरीर पर जगह-जगह नाखूनों के निशान हैं। पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि वह श्यामपुर में इलाज कराने आए थे। अस्पताल में मौजूद किशोरी की एक परिजन ने बताया कि उसकी शादी इसी साल होने वाली है।