गोपालगंज गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से बिहार में हुई थी दरिंदगी
एनकाउंटर को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। सभी घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग युवती से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के दौरान मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पेटभरिया चवर के समीप हुई इस मुठभेड़ में तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, पहले से गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पेटभरिया चवर इलाके में पहुंची थी। पुलिस को देखते ही छिपे हुए आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अपनी सुरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आरोपी घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और घायल आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे गैंग के बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
क्या है पूरा मामला
लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने उत्तरप्रदेश से आई किशोरी (17 वर्ष) के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह सामूहिक दुष्कर्म किया था। दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला था।
इतना ही नहीं, कान और नाक से सोने के गहने भी छीन लिए थे
पीड़िता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहनेवाली है। वह श्यामपुर में पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी हुई थी।
पुलिस की ओर से क्या कहा गया
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। सभी घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
गोपालगंज में एक और एनकाउंटर
गोपालगंज जिले में ही पुलिस के साथ दूसरा एनकाउंटर भी हुआ है। इस एनकाउंटर में रंगदारी मांगने का एक आरोपी आयुष कुमार वर्मा जख्मी हो गया है। मीरगंज थाना इलाके में पुलिस और आयुष के बीच मुठभेड़ हुई है। आयुष वर्मा सवरेजी गांव का रहने वाला है। आरोप है कि 26 अप्रैल को आयुष वर्मा ने एक ज्वेलर से 50,000 की रंगदारी मांगी थी। अपनी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आयुष को पकड़ने के लिए रेड डाली। रेड के दौरान आयुष ने पुलिस पर दो गोलियां चला दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और आयुष के पैरों में गोली मारी। हालांकि, इस दौरान आयुष के 2 सहयोगी मौके से फरार हो गए।