encounter with police and three accused of gangrape in gopalganj bihar गोपालगंज गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से बिहार में हुई थी दरिंदगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsencounter with police and three accused of gangrape in gopalganj bihar

गोपालगंज गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से बिहार में हुई थी दरिंदगी

एनकाउंटर को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। सभी घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, गोपालगंजTue, 29 April 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
गोपालगंज गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से बिहार में हुई थी दरिंदगी

उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग युवती से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के दौरान मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पेटभरिया चवर के समीप हुई इस मुठभेड़ में तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। घायलों को पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, पहले से गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पेटभरिया चवर इलाके में पहुंची थी। पुलिस को देखते ही छिपे हुए आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अपनी सुरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आरोपी घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:24 घंटे में 3 रेप से बिहार शर्मसार, बेगूसराय, गोपालगंज और मोतिहारी में बलात्कार

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और घायल आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे गैंग के बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

क्या है पूरा मामला

लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने उत्तरप्रदेश से आई किशोरी (17 वर्ष) के साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह सामूहिक दुष्कर्म किया था। दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला था।

इतना ही नहीं, कान और नाक से सोने के गहने भी छीन लिए थे

पीड़िता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहनेवाली है। वह श्यामपुर में पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात सासामुसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी हुई थी।

पुलिस की ओर से क्या कहा गया

सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। सभी घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, बेरहमी से मर्डर

गोपालगंज में एक और एनकाउंटर

गोपालगंज जिले में ही पुलिस के साथ दूसरा एनकाउंटर भी हुआ है। इस एनकाउंटर में रंगदारी मांगने का एक आरोपी आयुष कुमार वर्मा जख्मी हो गया है। मीरगंज थाना इलाके में पुलिस और आयुष के बीच मुठभेड़ हुई है। आयुष वर्मा सवरेजी गांव का रहने वाला है। आरोप है कि 26 अप्रैल को आयुष वर्मा ने एक ज्वेलर से 50,000 की रंगदारी मांगी थी। अपनी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आयुष को पकड़ने के लिए रेड डाली। रेड के दौरान आयुष ने पुलिस पर दो गोलियां चला दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और आयुष के पैरों में गोली मारी। हालांकि, इस दौरान आयुष के 2 सहयोगी मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:गाड़ी में फंसे स्कूटी चालक को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड
ये भी पढ़ें:पुलिस के लिए देश का कानून अलग नहीं, DSP को अरेस्ट करें; पटना HC का आदेश