scooty driver dragged by car at exhibition Road Patna टक्कर के बाद गाड़ी में फंसे स्कूटी चालक को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsscooty driver dragged by car at exhibition Road Patna

टक्कर के बाद गाड़ी में फंसे स्कूटी चालक को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड

इस बाबत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अशोक ने पुलिस को बताया कि वे गांधी मैदान एग्जीबिशन रोड के सामने से फ्लाईओवर होते हुए चांदमारी रोड की ओर जा रहे थे। अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से उन्हें टक्कर मारी। वे गाड़ी में ही फंस गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 29 April 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
टक्कर के बाद गाड़ी में फंसे स्कूटी चालक को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड

बिहार की राजधानी पटना में स्कूटी सवार युवक अशोक कुमार को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी फिर उसे 50 मीटर तक घसीटते ले गया। इस दौरान चांदमारी रोड कबाड़ी गली के रहने वाले अशोक के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। घटना गांधी मैदान थानांतर्गत एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर 26 अप्रैल की देर रात हुई।

अशोक के साथ उनके परिवार के एक और सदस्य स्कूटी पर सवार थे। इस बाबत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अशोक ने पुलिस को बताया कि वे गांधी मैदान एग्जीबिशन रोड के सामने से फ्लाईओवर होते हुए चांदमारी रोड की ओर जा रहे थे। अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से उन्हें टक्कर मारी। वे गाड़ी में ही फंस गये।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे आयुष अस्पताल, यहां एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज
ये भी पढ़ें:बिहार में 4 IAS अफसरों का तबादला, 5 को अतिरिक्त प्रभार; देखें पूरी लिस्ट

फिर वाहन चालक उन्हें 50 मीटर तक घसीटते ले गया। इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है कि ताकि आरोपित की गाड़ी का नंबर मिल सके।

ये भी पढ़ें:बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार में 5 साल के बच्चे की गर्दन और दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले, बेरहमी से मर्डर