rahul gandhi reached disha s meeting ministers mla s and officers from 78 departments attended राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे, मंत्री-विधायक और 78 विभागों के अफसर हुए शामिल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsrahul gandhi reached disha s meeting ministers mla s and officers from 78 departments attended

राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे, मंत्री-विधायक और 78 विभागों के अफसर हुए शामिल

सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राहुल गांधी कलेक्‍ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में पहुंचे। बैठक में प्रदेश के मंत्री दिनेश सिंह, सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी आदि ने भी भाग लिया। बैठक में 78 विभागों के अफसर मौजूद रहे।

Ajay Singh संवाददाता, रायबरेलीTue, 29 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे, मंत्री-विधायक और 78 विभागों के अफसर हुए शामिल

Rahul Gandhi in Rae Bareli: रायबरेली से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। सोलर प्लांट का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे। इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह, सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी आदि ने भी भाग लिया। बैठक में 78 विभागों के अफसर मौजूद रहे।

इसके पहले सांसद राहुल गांधी लखनऊ से बाई रोड रायबरेली के लिए रवाना हुए। हर बार की तरफ इस बार उन्होंने बछरावां के चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चना नहीं की और उनका काफ़िला रायबरेली की ओर निकल पड़ा। रायबरेली पहुंचने पर राहुल गांधी ने सबसे पहले कुन्दनगंज में विशाखा फैक्ट्री में 2 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद राहुल का काफिला रायबरेली शहर की ओर चल पड़ा।

ये भी पढ़ें:यूपी में बदला मौसम, लखनऊ से बनारस तक हवाओं से राहत; बारिश को लेकर आया ये अलर्ट

सिविल लाइन चौराहे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह कलेक्‍ट्रेट के बचत भवन में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल हुए। दिशा की बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश सिंह, सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी आदि ने भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के बछरावां क्षेत्र के विशाखा इंडस्ट्रीज कंपनी में कामकाज का जायजा भी लिया।

ये भी पढ़ें:हॉस्‍टल में कैसे गई स्‍टाफ नर्स की जान? कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी मिली

राहुल के दौरे से पहले पोस्‍टर वार

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले वहां पोस्‍टर वार भी देखने को मिला। जिले के हरचंदपुर क्षेत्र में रात में राहुल के खिलाफ कुछ होर्डिंग और पोस्‍टर लगाए गए थे। राहुल शाम तीन बजे रेल कोच फैक्‍ट्री लालगंज का भ्रमण करेंगे। वहीं शाम साढ़े चार बजे वह विधानसभा क्षेत्र सरेनी के बूथ अध्‍यक्षों के साथ मुराईबाग डलमऊ में बैठक करेंगे।