आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में वार्षिक उत्सव मनाया गया
नई दिल्ली, डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में वार्षिक दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। गवर्निंग बॉडी की चेयरमैन प्रो. महिमा ठाकुर ने छात्रों और शिक्षकों की सराहना की। प्राचार्य प्रो....

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) में मंगलवार को वार्षिक दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट और छात्र सोसाइटीज के ‘स्वतंत्र वार्षिक प्रतिवेदनों का भी विमोचन किया गया। गवर्निंग बॉडी की चेयरमैन प्रो. महिमा ठाकुर ने छात्रों और शिक्षकों के पूरे वर्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन निरंतर प्रयासों के कारण ही कॉलेज ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि अपनी आत्मा, अपनी संस्था जिससे आप जुड़े हैं और अपने देश और समाज का कैप्टन होना जरूरी है।
गवर्निंग बॉडी के कोषाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार अनेजा ने कॉलेज को नई पहलों की खोज करने और उनमें सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उनका मानना था कि आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय इस मामले में अलग और विशिष्ट है कि यह अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान देता है । यही कारण है कि यह कॉलेज अकादमिक और नॉन अकादमिक सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियों से भरा पड़ा है।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. ज्ञानतोष कुमार झा ने अपने संबोधन में छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर रहने का संदेश दिया। प्राचार्य ने कॉलेज की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शोध, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों के योगदान का उल्लेख किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।