Increased Accident Risk in Trans Hindon Due to Damaged Drain Walls नालों की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसा होने का खतरा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIncreased Accident Risk in Trans Hindon Due to Damaged Drain Walls

नालों की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसा होने का खतरा

ट्रांस हिंडन में अधिकांश नालों की सुरक्षा दीवारें टूट गई हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। गंदगी और कूड़ा डालने से नाले चोक हो गए हैं। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि नालों की सफाई और मरम्मत का काम जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 29 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
नालों की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसा होने का खतरा

ट्रांस हिंडन। शहर में अधिकांश नालों पर लगी सुरक्षा दीवार टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। वहीं, गंदगी और कूड़ा-कचरा डालने से नाले चोक हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शालीमार गार्डन और राजेंद्र नगर के मुख्य मार्ग पर बने नाले में पूरे इलाके की गंदगी आती है। यह एक किलोमीटर लंबा नाला है, जिसकी सुरक्षा दीवार नाला निर्माण के दौरान बनाई गई थी। यह अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में नाले की सफाई नहीं हुई है। साथ ही, सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है। इस मार्ग पर लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है।

नवीन फल एवं सब्जी मंडी से सटे नाले पर भी सुरक्षा दीवार नहीं है। नाले के किनारे कई वाहन खड़े किए जाते हैं। सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण वाहन नाले में गिर सकते हैं। लोगों का कहना है कि नालों पर दीवार न होने से उनमें कूड़ा जमा हो रहा, जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न होती है। इससे नालों का ओवरफ्लो होना आम बात हो गई है। निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह का कहना है कि नालों की सफाई और मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।