CMS Gomti Nagar Extension Wins Inter-School Basketball Championship सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन ने गोमती नगर विस्तार ने जीती बास्केटबॉल चैम्पियनशिप, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCMS Gomti Nagar Extension Wins Inter-School Basketball Championship

सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन ने गोमती नगर विस्तार ने जीती बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

Lucknow News - -प्रतियोगिता में 38 छात्र टीमों ने लिया हिस्सा लखनऊ,कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन ने गोमती नगर विस्तार  ने जीती बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

सीएमएस गोमती नगर एक्सटेशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन ने दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की चैम्पियनशिप अपने नाम की।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन मंगलवार को हेड बास्केटबॉल कोच यूपी पुलिस श्यामवीर सिंह ने विजेता छात्र टीम को ट्राफी देकर कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की खेल प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का आभार व्यक्त करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बालकों के अण्डर-18 फाइनल मुकाबले में सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस ने एआर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी को हराया। वहीं बालिकाओं के अण्डर-18 फाइनल मुकाबले में एआर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को पराजित किया। इसी प्रकार, बालकों के अण्डर-16 फाइनल मुकाबले में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस ने सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन को हराया। जबकि बालिकाओं के फाइनल मुकाबले में सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन ने सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को शिकस्त दी। सीएमएस के हेड कम्यूनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि चैम्पियनशिप के अन्तर्गत अण्डर-18 एवं अण्डर-16 वर्ग में बालक व बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। शहर के कई विद्यालयों की 38 छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।