बीच सड़क पर किशोरी से छेड़छाड़
- ड़िता पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाने का आरोप - फेज-1 पुलिस

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग छात्रा के साथ बीच सड़क पर मनचले ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी दिल्ली के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। वह रोजाना स्कूल जाती है। आरोप है कि स्कूल जाते समय उसे जेजे कॉलोनी निवासी युवक शहजाद परेशान करता है। अश्लील टिप्पणियां करता है और किशोरी पर जबरन दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता है। पीड़िता ने बार-बार आरोपी की हरकतों का विरोध किया। पीड़ित ने बताया कि 24 अप्रैल को उनकी बेटी अपनी दादी के पास उनके घर जा रही थी। आरोपी ने रास्ते में उसे घेर लिया। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी ने जब उसे बुरी नीयत से छुआ तो वह चिल्लाने लगी। मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए तो बेटी किसी तरह वहां से भाग निकली। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।