jeff bezos amazon launch internet satellite competition start with elon musk starling अब अंतरिक्ष में घमासान! एलन मस्क को टक्कर देने उतरे जेफ बेजोस, लॉन्च किए इंटरनेट सैटेलाइट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़jeff bezos amazon launch internet satellite competition start with elon musk starling

अब अंतरिक्ष में घमासान! एलन मस्क को टक्कर देने उतरे जेफ बेजोस, लॉन्च किए इंटरनेट सैटेलाइट

अरबपति कारोबारी एलन मस्क को टक्कर देने अमेजन मालिक जेफ बेजोस ने अंतरिक्ष में नई रेस शुरू कर दी है। अमेजन ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कुइपर के पहले सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
अब अंतरिक्ष में घमासान! एलन मस्क को टक्कर देने उतरे जेफ बेजोस, लॉन्च किए इंटरनेट सैटेलाइट

दुनिया की दो दिग्गज टेक कंपनियों SpaceX और Amazon के बीच अब जमीन पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में मुकाबला शुरू हो चुका है। जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने अपने महत्वाकांक्षी इंटरनेट प्रोजेक्ट कुइपर ( Project Kuiper) के पहले सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज दिया है, जिससे अब एलन मस्क के स्टारलिंक नेटवर्क को सीधी चुनौती मिलने जा रही है। इसका मकसद दूर-दराज इलाकों में तेज और सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचाना है।

क्या है प्रोजेक्ट कुइपर?

प्रोजेक्ट कुइपर अमेजन का $10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) का प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद है दुनियाभर के दूर-दराज और इंटरनेट-वंचित इलाकों में तेज, सस्ता और भरोसेमंद ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचाना। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 3236 सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट से क्या लाभ

इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल और सरकारी संस्थाएं और आपदा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। अमेजन का दावा है कि कुइपर नेटवर्क सिर्फ कनेक्टिविटी ही नहीं देगा, बल्कि उसके AWS क्लाउड Prime Video और ई-कॉमर्स सर्विस को भी सीधे दूरस्थ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने ट्रंप का 'दिल तोड़ने' का कर दिया ऐलान, बताया- क्यों टूटी जोड़ी?

बड़ी चिंताएं

इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी चिंता अंतरिक्ष मलबा की है। हजारों सैटेलाइट अंतरिक्ष में टकराव और मलबे का खतरा बढ़ा सकते हैं। हालांकि अमेजन का कहना है कि सैटेलाइट्स की लाइफ खत्म होते ही उन्हें सुरक्षित तरीके से ऑर्बिट से हटाया जाएगा। इतना बड़ा नेटवर्क साइबर हमलों के लिए एक आकर्षक निशाना बन सकता है। FCC ने Amazon को 2026 तक आधे सैटेलाइट लॉन्च करने की डेडलाइन दी है, जिससे तेजी से लॉन्च की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।