Mysterious Death of Elderly Woman Found on Railway Tracks in Kuswan Village रेलवे लाइन पर मिला वृद्धा का क्षत विक्षत शव, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMysterious Death of Elderly Woman Found on Railway Tracks in Kuswan Village

रेलवे लाइन पर मिला वृद्धा का क्षत विक्षत शव

Kausambi News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव में रेलवे लाइन पर 70 वर्षीय वृद्धा का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह खुदकुशी, हादसा या हत्या का मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 29 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे लाइन पर मिला वृद्धा का क्षत विक्षत शव

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव के समीप मंगलवार दोपहर रेलवे लाइन पर एक वृद्धा का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई अथवा हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, यह भी साफ नहीं है। पुलिस छानबीन कर रही है। कुसवां के ग्रामीण मंगलवार दोपहर गांव के बाहर से गुजरी रेलवे लाइन की ओर गए तो देखा कि वहां ट्रैक के बीच एक 70 वर्षीय वृद्धा का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। तमाम कोशिशों के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध में पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और शिनाख्त होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।