bihar health minister mangal pandey announced ayush hospital in seven districts गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे आयुष अस्पताल, दक्षिण बिहार में एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar health minister mangal pandey announced ayush hospital in seven districts

गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे आयुष अस्पताल, दक्षिण बिहार में एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दक्षिण बिहार में भी एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रकिया भी तेज कर दी गई है। 35 हजार 383 पदों पर नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 29 April 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे आयुष अस्पताल, दक्षिण बिहार में एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल

बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों में जल्द 50 बेड वाले आयुष अस्पताल बनेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के 7 जिलों गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया एवं मोतिहारी में एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जा रही है। राज्य आयुष समिति के माध्यम से आयुष आरोग्य मंदिर में पैथोलॉजी की जांच की सुविधा भी शुरू होगी।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य आयुष समिति के बैनर तले आयुष्मान भारत योजना के तहत ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जानकारी दी। प्रशिक्षण 1 मई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 4 IAS अफसरों का तबादला, 5 को अतिरिक्त प्रभार; देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें:बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था, बिहार भीड़ ने युवक को पीटा

उन्होंने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों दरभंगा व बेगूसराय व राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य के लिए 834 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। मॉडल जिला अस्पतालों में 10 बेड आयुष पद्धति से इलाज के लिए भी आवंटित किए जाएंगे। दवाओं की खरीद के लिए भी निविदा जारी की गई है।

दक्षिण बिहार में भी होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा दक्षिण बिहार में भी एक होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रकिया भी तेज कर दी गई है। 35 हजार 383 पदों पर नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है। अगले तीन से चार महीनों में इन नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। वहीं, 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जल्द प्रकाशित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पूछे ये सवाल

स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक मैनेजमेंट कैडर की स्वीकृति से 20 हजार 16 नए पद सृजित होंगे। स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलोपैथ के साथ ही आयुर्वेद, होमियोपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के विकास को लेकर भी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। माौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सह राज्य आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश ने शशांक शेखर सिन्हा, प्रतिभा रानी अन्य पदाधिकारी थे।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी भी चलेगी; अगले 2 दिन कैसा रहेगा तापमान
ये भी पढ़ें:1.75 लाख ईवीएम की जांच; मॉडल 3 EVM से वोटिंग; बिहार चुनाव की तैयारियां तेज