Hindi NewsIndia NewsThere will be no entry for Pakistani planes in Indian skies a big blow will come after Sindhu water treaty
भारतीय आसमान में पाकिस्तानी विमानों की होगी नो एंट्री, सिंधु के बाद लगेगा बड़ा झटका
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। खबर है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की तैयारी कर रहा है।
Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:33 PM
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। खबर है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद NSC की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर रोक लगा दी थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तानी जहाजों की बंदरगाहों पर आने पर भी रोक लगा सकती है। साथ ही पाकिस्तानी विमानोंकी भी हवाई क्षेत्रों में एंट्री बैन कर सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले के आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।