Violence Against Electrician Team During Inspection in Chandosi बिजली चेकिंग के दौरान लाइनमैन के साथ मारपीट, मोबाइल छीनकर डिलीट की वीडियो, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolence Against Electrician Team During Inspection in Chandosi

बिजली चेकिंग के दौरान लाइनमैन के साथ मारपीट, मोबाइल छीनकर डिलीट की वीडियो

Sambhal News - संभल। चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर चितौरी गांव में चैकिंग करने पहुंची बिजली विभाग की टीम में शामिल लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 29 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
बिजली चेकिंग के दौरान लाइनमैन के साथ मारपीट, मोबाइल छीनकर डिलीट की वीडियो

चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर चितौरी गांव में चैकिंग करने पहुंची बिजली विभाग की टीम में शामिल लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसका मोबाइल छीन कर लाइनमैन द्वारा बनाई गई वीडियो को डिलीट कर दी। एसडीओ के साथ भी अभद्रता की गई। अकबरपुर चितौरी गांव में मंगलवार सुबह विजिलेंस टीम बिजली चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाइनमैन योगेश कुमार ने एक घर में जा रही कटिया की वीडियो बना ली। जिस पर महिलाओं व युवक ने लाइनमैन के साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर उनके बनाई गई वीडियो भी डिलीट कर दी। कुछ दूरी पर मौजूद एसडीओ अजय चौरासिया व जेई वरूण कुमार विजिलेंस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, तो उस परिवार के लोगों ने उनके साथ भी अभद्रता की। एसडीओ ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। मंडी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। एसडीओ ने बताया कि वह टीम के साथ दूसरी जगह चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक परिवार के लोगों द्वारा संविदा लाइनमैन के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने की घटना की जानकारी मिली। जिसके तुरंत बाद वह मौके पर पहुंच गए, तो उस परिवार के लोगों ने उनके साथ भी अभद्रता की। एसडीओ ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चा​धिकारियों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।