कटिहार: यात्री शेड एवं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से परेशानी
सेमापुर बाजार में यात्री शेड और सार्वजनिक शौचालय की कमी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। महिलाओं को ठहरने में समस्या होती है और धूप या बारिश में सिर छुपाने के लिए जगह नहीं मिलती है। ग्रामीणों ने...

सेमापुर कटिहार संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के सेमापुर बाजार में यात्री शेड एवं सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं रहने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर महिलाओं को ठहरने में यत्र-तत्र भटकना पड़ता है। वही बाजार में सामग्री खरीदने आए राम कुमार, मनोज कुमार, समीर चौधरी सहित अन्य लोगों ने बताया सेमापुर के बाजार में यात्री सेड एवं सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों का भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है खास करके जब करती धूप हो या बारिश में सर छुपाने के लिए लोगों को जगह नहीं मिलता है जिसके कारण कड़कती धूप मैं खड़ा रहते हैं। जबकि सेमापुर बाजार से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं टेंपो पकड़ने के लिए सड़क पर खड़ा रहकर इंतजार करते हैं। शेड न होने से यात्रियों को इस कड़ाके की गर्मी में सिर छुपाने की जगह नही मिलती है। जिस कारण यात्री पेड़ के नीचे घंटो खड़े होकर बसों का इंतजार करते है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से यात्री शेड एवं सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।