अद्विका,शौर्य और श्रेया ने जीती अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता
स्प्रिंग हिल्स स्कूल अजबपुर कलां में हिंदी और अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अद्विका रावत, शौर्य सैनी और श्रेया राणा ने अंग्रेजी में पहले स्थान पर और मैत्री गुप्ता, श्रुति सैनी और...

स्प्रिंग हिल्स स्कूल अजबपुर कलां में मंगलवार को हिंदी और अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी में कक्षा तीन की अद्विका रावत, कक्षा चार की शौर्य सैनी और पांच की श्रेया राणा ने प्रथम स्थान पाया। जबकि दूसरे स्थान पर कक्षा तीन की अबान नक्की, कक्षा चार की दिव्यांशी पपनै और कक्षा पांच के सारांश चौधरी रहे। वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा चार के राघव डिमरी, कक्षा तीन की अद्विका भट्ट और कक्षा पांच के अयान जैन रहे। वहीं हिंदी प्रतियोगिता में कक्षा तीन की मैत्री गुप्ता, कक्षा चार की श्रुति सैनी और कक्षा पांच की सान्वी रावत प्रथम रहीं। जबकि द्वितीय स्थान पर कक्षा तीन के श्रेयांश रावत, कक्षा चार की मदीहा अली और कक्षा पांच की आरुषि रावत रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा तीन की गुरकीरत सिंह मोदी, कक्षा चार के अभिषेक चौहान और कक्षा पांच की अनाया रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल गढ़वाल सभा के महामंत्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि कविता पाठ बच्चों के मानसिक स्तर और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार होगा। इस दौरान स्कूल के निदेशक क्षितिज फरासी, प्रिंसिपल डा. डीपी पुरोहित, उप प्रधानाचार्य पूर्णिमा सेमवाल,कोआर्डिनेटर सोमी अनमोल,शीतल चंदेल और रूपांजलि बहुगुणा सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।