Railway Security Patrols Enhance Safety Measures for Passengers रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को अधिकारियों ने परखा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRailway Security Patrols Enhance Safety Measures for Passengers

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को अधिकारियों ने परखा

Lucknow News - -वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने गश्त की -आपात स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को अधिकारियों ने परखा

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को पूर्वोत्तर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर गश्त की। यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अपनाए जा रहे उपायों को देखा। संबंधित अधिकारियों को लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।

गश्त के दौरान लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी समन्वय स्थापित करते हुए क्यू मैनेजर/रस्सी का उपयोग कर भीड़ नियंत्रण के उपाय कर रही है। यात्रियों को पीए सिस्टम, लाउड हैलर और नेक बैंड के माध्यम से शराब, मानव तस्करी, जहरखुरानी और अन्य अपराधों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में महिला रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं मेरी सहेली टीम विशेष निगरानी कर रही है। उन्होंने सुरक्षित रेल यात्रा के लिए सभी यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान वे ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री न ले जाएं। यह भारतीय रेल अधिनियम 1989, अनुच्छेद 164 के तहत दंडनीय है। ट्रेन की छत/पावदान पर यात्रा न करें। रेलवे ट्रैक को केवल निर्धारित स्थान या फुट ओवर ब्रिज से पार करें। संदिग्ध या लावारिस सामान की सूचना तुरंत ट्रेन मैनेजर, टीटीई, स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी को दें। यात्रा के दौरान वैध टिकट और कम सामान रखें। आपात स्थिति के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।