Old Pension Restoration Demand Teachers Protest Strategy Prepared in Uttar Pradesh इटावा में पुरानी पेंशन बहाली को धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsOld Pension Restoration Demand Teachers Protest Strategy Prepared in Uttar Pradesh

इटावा में पुरानी पेंशन बहाली को धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार

Etawah-auraiya News - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 29 April 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में पुरानी पेंशन बहाली को धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार

पुरानी पेंशन बहाली मांग को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने एक मई बीएसए कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक महेवा की बैठक एसपी.यादव ब्लॉक संरक्षक की अध्यक्षता में की गई। एक मई को प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली की प्रमुख मांग सहित 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बीएसए कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों के विचार एवं सुझाव लेकर उनको उत्तरदायित्व सौंपा गया। शिव प्रताप सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री के एआरपी चकरनगर पद पर चयनित होने पर रिक्त हुए संगठन मंत्री के पद पर अनुज कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला खांडेराव को सर्वसम्मति से चुना गया। धरना/ प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को ईश्वर नारायण तहसील प्रमुख भरथना एवं चकरनगर, संजीव कुमार सदस्य आदि ने पुरानी पेंशन के लाभ बताते हुए धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए अपने अपने साथियों से संपर्क करके धरना में शामिल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। अंत में एसपी.यादव ने सभी आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।