परशुराम जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन
ट्रांस हिंडन के मोहन नगर बस अड्डे पर भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि परिषद द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई समाजसेवी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान...

ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित बस अड्डे पर भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि परिषद द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अंकुल त्यागी ने किया। कार्यक्रम में साहिबाबाद डिपो के एआरएम राजेश कुमार, ग़ाज़ियाबाद डिपो के एआरएम फाइनेंस सुदर्शन, कौशांबी डिपो से अंशु भटनागर, संजीव चौधरी सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और समाज में समरसता व सेवा भाव बढ़ाने का संकल्प लिया। परिषद के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने इस अवसर को जनसेवा और ब्राह्मण समाज की एकजुटता का प्रतीक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।